हापुड़, जून 21 -- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिखैड़ा में जन्मे दो नवजात की मौत के मामले की जांच तेजी से शुरू हो गई है। डीएम ने सीएमओ को विभिन्न बिंदुओं पर जांच करने के निर्देश दिए हैं। जांच रिपोर्ट पूरी होने के बाद कहां लापरवाही हुई यह राज खुलेगा। फिलहाल सीएमओ मामले की जांच कर रहे हैं। गांव शकरपुर की प्रीति का प्रसव बुधवार दोपहर और कुचेसर चौपला निवासी प्रियंका का प्रसव रात्रि में दस बजे हुआ था। दोनों नवजात बच्चों को अलग अलग समय पर एंबुलेंस से जिला अस्पताल रैफर किया गया था, लेकिन रास्ते में दोनों की मौत हो गई। इस मामले में मोबाइल की रोशनी में प्रसव कराने के आरोप भी लगे, लेकिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा निराधार बताये गए थे, लेकिन दो नवजात की मौत के मामले में सीएमओ ने जांच शुरू कर दी है। अब डीएम ने जांच के दौरान सीएमओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ह...