अलीगढ़, सितम्बर 8 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। गांधीपार्क क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में डिलीवरी के दौरान कासगंज की महिला की मौत हो गई। हालांकि किसी ने कोई आरोप नहीं लगाया, मगर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया। कासगंज के पटियाली क्षेत्र के गांव नगला मई निवासी करिश्मा का मायका प्रयागराज में हैं। नौ साल पहले करिश्मा की शादी हुई थी। इन पर दो बच्चे हैं। वह नौ माह की गर्भवती थी। इसी बीच अलीगढ़ में रहने वाले एक परिचित ने यहां डिलीवरी कराने की सलाह दी। शनिवार को परिजन करिश्मा को लेकर पहुंचे और निजी अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन, उनकी हालत बिगड़ गई और मौत हो गई। जानकारी पर मायके पक्ष के लोग भी आ गए। इंस्पेक्टर गांधीपार्क राजवीर सिंह परमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया है। मामले म...