बदायूं, जुलाई 10 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव शेखपुर की रहने वाली एक प्रसूता की डिलीवरी के आठ दिन बाद अचानक तबीयत बिगड़ने पर इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। शेखपुर के रहने वाले बंटू की 28 वर्षीय पत्नी कविता की आठ दिन पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिल्सी में सामान्य डिलीवरी हुई थी, जिसमें उसने बेटे को जन्म दिया था। डिलीवरी के बाद अस्पताल से छुट्टी मिलने पर वह घर लौट गई थी। मंगलवार को अचानक कविता को तेज पेट दर्द हुआ तो परिजन पहले उसे एक निजी अस्पताल ले गए, जहां हालत गंभीर होने पर उसे दोबारा सीएचसी लाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सीएचसी प्रशासन ने मामले की जानकारी बिल्सी कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची बिल्सी कोतवाली पुलिस ने ...