फरीदाबाद, अप्रैल 29 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। सेक्टर-8 थाना क्षेत्र में रविवार रात एक थार चालक ने होम डिलीवरी कर्मचारियों को कुचलने का प्रयास किया। घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने थार को अपनी कब्जे में लेकर उसे इंपाउंड कर लिया है। पुलिस का दावा है कि आरोपी फरार हो गया है। इस घटना में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। घटना उस समय हुई जब थार चालक और डिलीवरी कर्मचारियों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसका बदला लेने के लिए चालक ने तेज गति से थार चलाकर कर्मचारियों को कुचलने का प्रयास किया। गनीमत यह रही कि कोई भी व्यक्ति या वाहन चालक थार की चपेट में नहीं आया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटैज से थार की पहचान कर ली। सेक्टर-8 थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि थार की पहचान कर ली गई हैं। उसका नंबर एचआर-51-सीएल -6100 है। कार को...