बदायूं, जून 18 -- उझानी, संवाददाता। नगर की सीएचसी पर एक बार फिर प्रसूता की डिलीवरी पर सुविधा शुल्क लेने का मामला सामने आया है। जिसकी शिकायत मिलने पर एमओआईसी ने स्टाफ नर्स से स्पष्टीकरण लेने की बात कही है। पीड़ित ने सुविधा शुल्क लेने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। मंगलवार को थाना क्षेत्र के गांव अढौली निवासी सुभाष प्रसव पीड़ा होने पर पत्नी डिंपी को लेकर उझानी सीएचसी आए थे। जहां मौजूद स्टाफ नर्स ने खून की कमी बताकर रेफर करने की बात कही। जब वह अपने दर्द से कराह रही प्रसूता पत्नी को लेकर जाने लगा तभी बरामदे में ही लेट गई कुछ ही देर में नवजात को जन्म दे दिया। जिससे अस्पताल के चिकित्सा स्टाफ में हड़कंप मच गया। आनन फानन में प्रसूता को बेड पर ले जाकर पति पर दबाव बनाकर 15 सौ रुपये रुपये लिये गए और बाद में बाजार से लस्सी मंगाकर पी गई। जि...