मैनपुरी, दिसम्बर 11 -- स्वास्थ्य विभाग में भ्रष्टाचार थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को सीएचसी पर मरीजों से रुपये मांगने का मामला सामना आया। मरीज के तीमारदार ने शिकायत की डिलीवरी कराने के नाम पर एएनएम द्वारा 3500 रुपये लिए गए हैं। शिकायत पर चिकित्साधीक्षक जांच कराकर स्टाफ नर्स पर कार्रवाई की बात कहीं है। थाना औंछा के ग्राम ईसई खास निवासी विजय राठौर पुत्र छोटेलाल राठौर ने कुरावली सीएचसी चिकित्साधीक्षक डा. जयप्रकाश वर्मा को दी शिकायत में बताया कि बीते 5 दिसंबर की रात उसने अपनी पत्नी वैशाली को सीएचसी में बने 30-शैया हॉस्पीटल में डिलीवरी कराने के लिए भर्ती कराया था। जहां पत्नी ने एक पुत्र को जन्म दिया। पुत्र के जन्म देने के बाद वहां मौजूद स्टाफ नर्स ने कहा कि 3500 रुपये लगेंगे, तभी जच्चा बच्चा की देखरेख हो सकती है। जब उसने रुपये देने से ...