जमशेदपुर, सितम्बर 22 -- सोनारी के मौनी बाबा मंदिर के पास रविवार रात एक ऑनलाइन डिलीवरी कंपनी के कर्मचारियों और बस्ती वासियों में सड़क पर वाहन पार्किंग को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इसके बाद पथराव भी शुरू हो गया। इससे अफरातफरी मच गई। सूचना पाकर सोनारी पुलिस पहुंची और मामला शांत कराने का प्रयास किया। इस दौरान तीन आरोपियों को खदेड़कर पकड़ लिया गया। स्थिति को देखते हुए मौके पर क्यूआरटी को तैनात कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार, मौनी बाबा मंदिर के समीप एक कंपनी का ऑनलाइन स्टोर है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि स्टोर के कर्मचारी अपनी गाड़ियां सड़क पर खड़ी करते हैं, जिससे आए दिन वहां जाम की स्थिति बन जाती है। बस्ती के एक युवक ने इसका विरोध किया। इस दौरान उसकी कंपनी कर्मचारियों से बहस हो गई। कर्मचारियों ने युवक के...