हल्द्वानी, सितम्बर 3 -- हल्द्वानी। अब खाना, दवा और ग्रॉसरी डिलीवरी बॉय भी श्रम विभाग की योजनाओं से जुड़ेंगे। विभाग की ओर से नये श्रमिकों के पंजीकरण के लिए इसके तहत 11 दिन का अभियान चलाया। इस अभियान के तहत नैनीताल जिले से प्रदेशभर में सबसे अधिक 55 श्रमिकों ने अपना पंजीकरण कराया है। श्रम विभाग की ओर से नए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू करते ही पंजीकरण कराने वालों की संख्या बढ़ने लगी है। उप श्रम आयुक्त कमल जोशी के अनुसार डिलीवरी का कार्य कर रहे युवकों का पंजीकरण किया जा रहा है। इससे उन्हें विभाग की योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए विभाग की ओर से 25 अगस्त से पांच सितंबर तक 11 दिवसीय विशेष अभियान चलाया गया है। राज्यभर से अब तक कुल 160 पंजीकरण हुए हैं। उन्होंने बताया कि नैनीताल जिले से सबसे अधिक 55 और देहरादून से 51 युवाओं ने पंजीक...