मुरादाबाद, नवम्बर 22 -- थाना डिलारी परिसर में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया, जिसमें नायब तहसीलदार भूपेश कुमार और थाना अध्यक्ष डिलारी कृष्ण कुमार भंगेला ने फरियाद समस्याएं सुनी, थाना समाधान दिवस में चार भूमि संबंधित विवाद आए, जिसमें राजस्व विभाग की टीम को मौके पर भेज कर एक समस्या का समाधान कराया, शेष तीन समस्याओं पर विचार विमर्श किया जा रहा है। इस मौके पर थाने में तैनात सभी हलकों के दरोगा संबंधित सिपाही और हल्का लेखपाल रहे, थाना अध्यक्ष कृष्ण कुमार बंगेला ने बताया कि सरकार की मंशा के तहत फरियादियों की शिकायत सुनने के लिए प्रत्येक शनिवार को जनहित में थाना दिवस लगाया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...