मुरादाबाद, अक्टूबर 8 -- थाना क्षेत्र के एक गांव में महिला के साथ दुष्कर्म की घटना से सनसनी फैल गई। छह वर्ष पहले गांव निवासी महिला की शादी राजस्थान में हुई, कुछ दिनों से अपने दो बच्चों के साथ मायके में रह रही थी, पड़ोसी गांव तुमरिया कला निवासी कासिम दूधिया का घर में आना-जाना था, इस दौरान दो बच्चों की मां को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया, और मुरादाबाद के हरथला में किराए पर कमरा लेकर साथ रहने लगा।आरोप है कि शादी का झांसा देकर कई महीनो तक दुष्कर्म करता रहा। शादी का दबाव बनाने पर युवक मुकर गया। रिलेशनशिप में रह रही महिलाओं को मारने पीटते प्रताड़ित करने लगा, घटना 5 अकतूबर की है, महिला को मारपीट कर घर से निकाल दिया, पीड़िता ने थाना डिलारी को कासिम के नाम तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की, पुलिस ने जांच कर मुकदमा दर्ज कर लिया। थाना अध्यक्ष डिलारी कृ...