मुरादाबाद, मई 22 -- पुरानी रंजिश के चलते गांव के युवक ने साइकिल चला रहे एक बालक की गर्दन पर धारदार हथियार से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके साथ ही आरोपी बालक को लाठी डंडों से पीटा, इसके बाद ईंट से मुंह भी कुचलने की कोशिश की। ताबड़तोड़ हमले से बालक बेहोश हो गया। पिता की तहरीर पर पुलिस आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। इधर परिजनों ने बालक की गंभीर हालत के चलते मुरादाबाद के लिए रेफर कर दिया गया,जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना बुधवार की है। थाना क्षेत्र के गांव फरीदपुर कासम के रहने सुशील कुमार का ग्यारह वर्षीय पुत्र हैप्पी उर्फ हार्दिक गांव के बच्चों के साथ खेल रहा था। हैप्पी खेलने के बाद साइकिल चला रहा था कि अचानक उसकी साइकिल की चैन उतर गई। इसी बीच गांव के योगेश ने हैप्पी पर धारदार हथियार से गर्दन पर वार कर दिया, जब तक कुछ समझ...