मुरादाबाद, नवम्बर 14 -- सरस्वती विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करनपुर में विद्या भारती द्वारा जन शिक्षा समिति पश्चिमी उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में शुक्रवार को मातृ पितृ पूजन के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष केजीके कॉलेज मुरादाबाद नीटू चौहान रहे। कार्यक्रम को पंडित अमित कुमार शर्मा ने माता-पिता का पूजन करने से होने वाले लाभों की जानकारी दी ,उन्होंने श्रवण कुमार, गणेश, आदि के उदाहरणों से माता-पिता का सम्मान करना चाहिए । इस कार्यक्रम में 76जोड़ों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संचालन देवेंद्र सिंह और राहुल ने सफल संचालन किया। बच्चों ने अपने-अपने माता-पिता की परिक्रमा कर उनके चरण स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर अरुण कुमार बिश्नोई, सुधीर वत्सल ,पूरन सिंह ,भूपेंद्र सिंह ,धर्मपाल सिंह...