मुरादाबाद, जुलाई 2 -- पुलिस ने महिला की हत्या करने के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। घटना 8 फरवरी 2024 की है, गांव बढेरा निवासी असलम ने थाना डिलारी को तहरीर देकर बताया कि रिजवान,शराफत,नाजिम उस्मान फिरोज ,आरिफ दबंगों ने घर में घुसकर गाली गलौज करते हुए लाठी- डंडों से पीटना शुरू कर दिया, जिसमें मां शकीला के गंभीर चोटें आईं,उपचार के दौरान महिला की मृत्यु हो गई। मृतका के पुत्र असलम की तहरीर पर थाना डिलारी पुलिस ने विभिन्न धाराओं में आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। बुधवार को थाना डिलारी पुलिस ने फरार चल रहे आरोपी मोहम्मद आरिफ को गिरफ्तार कर अदालत के सुपुर्द कर दिया,जहां से आरोपित को जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...