मुरादाबाद, दिसम्बर 3 -- डिलरा चौराहे पर आमने-सामने बोलेरो और पिकअप की टक्कर हो गई, जिसके बाद पिकअप पलट गई। बीच चौराहे पर वाहन पलटने से यातायात बाधित हो गया ,कई घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही, घटना से भीड़ एकत्र हो गई, गनीमत रही की कोई हताहत नहीं हुआ, दोनों चालकों की सूझ-बूझ से कोई हताहत नहीं हुआ। पलटे वाहन को घटनास्थल से क्रेन की मदद से उठाया गया, जिससे रास्ता खुल गया, स्कूली वाहन, यातायात सुचारू हो गया, जिससे क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली, ग्रामीणों ने चौराहे पर वाहनों को सही दिशा में चलाने के लिए लगातार पुलिस बल बढ़ाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...