मुरादाबाद, अगस्त 3 -- बारिश के चलते रविवार को बिजली उपकेंद्र का परिसर जलमग्न हो गया, जिससे बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। डिलारी बिजली घर सड़क से काफी नीचा बना है, जिसके चलते बारिश होने से बिजली घर तालाब में तब्दील हो जाता है। बारिश होने पर बिजली के उपकरणों में पानी घुसने से आपूर्ति बाधित हो गई, जिसकी वजह से सैकड़ों गांव में अंधेरा छा गया। अवर अभियंता प्रेम प्रकाश सिंह ने बताया कि बिजली घर का परिसर सड़क से काफी नीचा होने से बारिश में जलमग्न हो जाता है। विभागीय अधिकारियों को कई बार अवगत करा दिया गया है, लेकिन अभी तक परिसर में मिट्टी भराव नहीं हुआ, मशीनों के पास जल भरने से बड़ा हादसा होने की आशंका बनी रहती है, जिसके चलते विद्युत आपूर्ति बाधित हो जाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...