मुरादाबाद, अगस्त 7 -- थाना क्षेत्र के गांव काजीपुरा में प्रधान के पिता ने फायरिंग कर दहशत फैला दी। घटना बुधवार की रात्रि की है, क्षेत्र के चार दबंगो ने गांव काजीपुरा स्थित एक होटल पर बैठकर पहले शराब पी, फिर क्षेत्र में दहशत फैलाने के इरादे से तड़ातड हवाई फायरिंग करना शुरू कर दिए, जिसकी आवाज से गांव में दहशत फैल गई, चौराहे पर भगदड़ मच गई, अफरा तफरी का माहौल बन गया। ग्रामीण घरों के दरवाजे बंद कर छतों पर चढ़ गए, जिसकी सूचना, ग्रामीणों ने फोन कर पुलिस को दी, पुलिस को देख चारों दबंग होटल से फरार हो गए। इस संबंध में थाना प्रभारी डिलारी मनोज कुमार से बातचीत की गई, उन्होंने बताया कि फायरिंग की सूचना मिलने पर पुलिस को मौके पर भेजा गया ,घटना की विस्तार से जांच की जा रही है। होटल और रास्तों में लगे सीसीवीटी कैमरो के रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं, सही तथ...