मुरादाबाद, अक्टूबर 7 -- कस्बे में भगवान महार्षि की शोभायात्रा निकाली गई। मंगलवार को भगवान महर्षि वाल्मीकि की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई, जिसको लेकर कस्बा डिलारी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें हिंदू एवं अनेकों संप्रदाय समाज के लोग मौजूद रहे, कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों का फूल माला पहना पगड़ी बांधकर स्वागत किया गया,पूजा अर्चना के बाद महर्षि वाल्मीकि के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। शोभायात्रा का शुभारंभ भाजपा नेता जगदीश सिंह बाल्मीकि, अजय प्रताप सिंह, सतीश पारछे ने फीता काटकर किया। वाल्मीकि शोभायात्रा गाजे बाजे ढोल नगाड़ों के साथ नगर के प्रमुख रास्तों में भ्रमण कर निकाली गई। महिला पुरुष भक्तों ने वाल्मीकि शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया, धार्मिक नारों की गूंज से माहौल भक्ति में हो गया, पवित्र ग्रंथ रामचरितमानस के रचय...