मुरादाबाद, अक्टूबर 1 -- थाना क्षेत्र के गांव महमूदपुर लाल में गत वर्षो की भांति नवरात्र पर नवमी के दिन मां दुर्गे की झांकी बुधवार देर शाम गाजे बाजे के साथ निकाली गई। शोभायात्रा गांव के मुख्य मार्गो से होते हुए चलती रही। इसी दौरान बीच-बीच में ग्रामीण महिलाओं एवं पुरुषों ने फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया, मां दुर्गा की झांकी आकर्षण का केंद्र बनी रही, भक्तगण माता के जयकारे लगाते रहे। इस दौरान लकी ठाकुर, पंकज ठाकुर, मुरारी लाल शर्मा, विवेक कुमार शर्मा, रिशु शर्मा, पीयूष शर्मा, जतिन गॉड, रणवीर सिंह, मनोज ठाकुर, राकेश कुमार, रानू ठाकुर, यशपाल सिंह ठाकुर, नरेश शर्मा, आदि, पुलिस बल मौजूद रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...