मुरादाबाद, जुलाई 30 -- तेंदुआ देखकर कार सवारों के होश उड़ गए। गांव सैयदपुरा निवासी पूर्व ब्लाक प्रमुख के भाई शावेज अली अपने दोस्तों के साथ दावत खाकर घर को जा रहे थे,तभी रात्रि 11:00 बजे झाड़ियों से निकाल कर तेंदुआ कार के सामने आ गया, जिसे देख कार सवारों के होश उड़ गए, हिम्मत जुटाकर तेंदुए की वीडियो बना ली, जिसे सोशल मीडिया पर प्रसारित कर दी। तेंदुए के झाड़ियां में जाने पर कार सवारों ने रफ्तार के साथ कार दौड़ा कर घर पहुंचे। इसके बाद ग्रामीणों को तेंदुए की जानकारी दी, जिसे सुनकर ग्रामीण हाथों में लाठी-डंडे लेकर गांव की पहरेदारी करनी शुरू कर दी। सक्रिय तेंदुए की दस्तक से क्षेत्र में दहशत बनी हुई है। कई बरसों से तेंदुआ जंगल और आबादी के पास घूमता देखा जा रहा है, दहशतजदा क्षेत्रवासियों ने कई बार प्रशासन से तेंदुआ पकड़ने की मांग की लेकिन कोई सुन...