मुरादाबाद, मई 18 -- थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव में 6 लोगों को काटकर घायल कर दिया, जिसमें साकिर हुसैन पुत्र रिजवान, निवासी चांदखेड़ी, मधुबाला पत्नी धर्मेंद्र सिंह निवासी डिलारी, अनबिया पुत्री साकिर हुसैन निवासी अकबरपुर, माया पत्नी शिवम कुमार निवासी हंसूपुरा, सूराता पत्नी ठकरी सिंह, निवासी हंसूपुरा, समरपाल सिंह, पुत्र मंगल सिंह निवासी सलेम सराय, आदि ग्रामीणों को आवारा कुत्तों ने काटकर घायल कर दिया, घायलों का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डिलारी में किया जा रहा है। आवारा कुत्तों के आतंक से ग्रामीणों में भय व्याप्त है। जिसके कारण ग्रामीण हाथों में लाठी डंडे लेकर घरों से निकलने को लेकर बिवस है। -------- दो बाइकों की टक्कर में एक घायल डिलारी। थाना क्षेत्र के नगर पंचायत ढकिया निवासी मोहम्मद फरमान बाइक से भोजपुर जा रहा था। अज्ञात बाइक ने अनि...