मुरादाबाद, नवम्बर 4 -- क्षेत्र के गांव गकखरपुर में लगने वाले गंगा स्नान पर लगने वाले ऐतिहासिक मेले की तैयारियां प्रशासन ने मुकम्मल कर ली है। श्रद्धालुओं को आने-जाने के लिए रामगंगा नदी में लकड़ी के अस्थाई पुल बनाए गए हैं, नदी की साफ सफाई कर रास्ते में मिट्टी डालकर दुरुस्त कराया गया है। प्रशासनिक मशीनरी ने रामगंगा नदी के तट पर पहुंचकर निरीक्षण किया, क्षेत्र वासियों ने बताया कि स्थानीय लोग पार्किंग के नाम पर जगह-जगह अड्डे बनाकर अवैध वसूली करते हैं, व्यवस्था सही न होने पर बाइक चोर सक्रिय रहते हैं । मेले से प्रति वर्ष बाइक चोरी होने की घटनाएं सामने आती है। थाना अध्यक्ष डिलारी कृष्ण कुमार भंगेला ने बताया कि गंगा स्नान मेले में पुलिस की कड़ी देखभाल में संपन्न कराया जाएगा ,मन चलो,शरारती तत्वों को बक्सा,नहीं जाएगा। बुधवार की सुबह ट्रैक्टर ट्राली, ...