मुरादाबाद, दिसम्बर 3 -- पुलिस चौकी जलालपुर के पास काफी दिनों से अवैध नर्सिंग होम का संचालन किया जा रहा है, जिसमें झोलाछापों के गलत उपचार से कई जच्चा बच्चा की हालत बिगड़ चुकी है, अवैध नर्सिंग होम में बेखोफ होकर झोलाछाप मोटी रकम लेकर गर्भपात कर रहे हैं, डिलीवरी के नाम पर भोली भाली जनता के जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं। क्षेत्र के रिजवान अहमद, मोहम्मद हसन, नफीस अहमद, रहमत जहां, फिरदौस, नरगिस, हेमलता, रामकली,महेंद्र सिंह,कृपाल सिंह आदि ने बताया कि पुलिस चौकी जलालपुर के पास झोलाछाप नाजिम हुसैन महिला झोलाछाप के साथ मिलकर विभागीय अधिकारियों की सांठ गांठ से गैर कानूनी कार्य गर्भपात कर रहा है, जबकि शासन के निर्देश पर डीएम ने विभागीय अधिकारियों झोलाछापो को चिन्हित कर जनता का जीवन बचाने के लिए अवैध नर्सिंग होम बंद करने का स्पष्ट आदेश जारी किया है, इस स...