मुरादाबाद, नवम्बर 22 -- थाना डिलारी पुलिस ने अवैध खनन करते तीन ट्रैक्टर ट्राली सीज कर रिपोर्ट खनन अधिकारी को भेज दी है। थाना भोजपुर क्षेत्र के गांव गजरौला सैद निवासी मोहम्मद रहमान, शाहरुख खान, गांव नहटौरा निवासी जीशान ढेला नदी से मिट्टी खोद ट्रैक्टर ट्राली में भरकर रातों-रात थाना डिलारी क्षेत्र गांव जटपुरा में काफी दिनों से महंगे दामों में बेच रहे थे, मुखबिर की सूचना पर थाना अध्यक्ष डिलारी कृष्ण कुमार भंगेला पुलिस चौकी इंचार्ज जलालपुर ने पुलिस फोर्स के साथ ढेला नदी की घेराबंदी कर अवैध खनन करते तीन ट्रैक्टर ट्राली पड़कर सीज कर दिए, विधिवत कार्यवाही की रिपोर्ट खनन अधिकारी मुरादाबाद को भेज दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...