मुरादाबाद, अक्टूबर 1 -- थाना डिलारी पुलिस ने बुधवार को तीन चरस तस्करो को गिरफ्तार का जेल भेज दिया, नगर पंचायत ढकिया निवासी नाजिम, समीम और मुस्तफा ढकिया के मेन चौराहे पर चरस बेच रहे थे, तभी थाना डिलारी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चौराहे की घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को दबोच लिया, उनके पास से 2 किलो 25 ग्राम चरस एक नाजायज चाकू बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, थाना अध्यक्ष कृष्ण कुमार भंगेला ने बताया कि तीनों अपराधिक प्रवृत्ति के शातिर बदमाश है। नाजिम और मुस्तफा के खिलाफ बिभिन्न थानो मे सात, सात,गौकशी, गैंगस्टर के मुकदमे पंजीकृत हैं, आरोपित शमीम के खिलाफ चार मुकदमे संगीन धाराओं में पंजीकृत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...