मुरादाबाद, दिसम्बर 4 -- पुलिस क्षेत्र अधिकारी ठाकुरद्वारा ने गुरुवार को थाना डिलारी का निरीक्षण कर ग्राम प्रधानों एवं सभ्रांत व्यक्तियों की बैठक का आयोजन किया। निरीक्षण में सीओ ने थाने के दस्तावेज और असलहों के रखरखाव को देखा। गुरुवार की शाम सीओ ठाकुरद्वारा आशीष प्रताप सिंह ने डिलारी थाने का निरीक्षण कर थाने में मौजूद दस्तावेजों के रखरखाव, असलहों को चेक किया, इसके साथ ही थाने की पिछली दीवारों को ऊंचा कराने के आदेश भी दिये। इसके साथ करनपुर पुलिस चौकी बनवाने पर विशेष चर्चा हुई। सीओ ठाकुरद्वारा ने बताया कि नगर पंचायत ढकिया में पुलिस चौकी का निर्माण किया जा रहा है, उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से पुलिस चौकी का निर्माण कराया जाएगा। इस दौरान ग्राम प्रधान खूब सिंह, डॉ.बाबू सिंह, ढकिया नगर पंचायत अध्यक्ष मुजम्मिल हुसैन,डॉ अनुपम शर्मा,रईस अहमद,बृजे...