मुरादाबाद, जनवरी 8 -- नगर पंचायत ढकिया से बरेली के लिए रोडवेज बस का शुभारंभ किया गया। क्षेत्रवासियों की भरी मांग पर उत्तर प्रदेश परिवहन के अधिकारियों ने क्षेत्र की जनता की सुविधाओं के लिए रोडवेज बस का संचालन किया। जिसका शुभारंभ नगर पंचायत ढकिया के अध्यक्ष मुजम्मिल हुसैन ने फीता काट कर किया। रोडवेज बस का संचालन यात्रियों की सुगम यात्रा के लिए प्रतिदिन सुबह 8:00 से बरेली के लिए किया जाएगा। रोडवेज बस का संचालन होने से नगर में खुशी की लहर दौड़ गई । क्षेत्रवासियों ने बताया कि रामपुर, बरेली जाने के लिए अब कोई परेशानी नहीं होगी। इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता जगदीश वाल्मीकि, प्यारे खां, अमजद अली, डॉ अनुपम शर्मा, विरासत हुसैन ,देवानंद आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...