मुरादाबाद, नवम्बर 6 -- क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत करनपुर में बुधवार को साप्ताहिक मीना बाजार का शुभारंभ हुआ। मीना बाजार का शुभारंभ गजेंद्र सिंह आचार्य ,ग्राम पंचायत करनपुर के प्रधान पति डॉक्टर बाबू सिंह एवं ग्राम विकास अधिकारी कुलगौरव सिंह चौहान ने फीता काटकर किया। साप्ताहिक मीना बाजार प्रत्येक गुरुवार को लगा करेगा, इससे पहले भी ग्राम पंचायत करनपुर में प्रत्येक मंगलवार को सब्जी का बाजार लगाया जाता है, बाजार लगने से ग्राम पंचायत की आय में वृद्धि होगी, वहीं क्षेत्र के लोग अपनी जरूरत का सामान भी खरीद सकेंगे । क्षेत्र के अनेक दुकानदारों ने बाजार में अपनी अपनी दुकानें लगाई। बाजार में उपस्थित क्षेत्रवासियों ने जमकर खरीदारी की। मीना बाजार के शुभारंभ पर मुख्य रूप से सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य इंद्रजीत सिंह ,राम अवतार सिंह, परम सिंह ...