मुरादाबाद, नवम्बर 5 -- क्षेत्र के गांव गक्खरपुर मे बुधवार को रामगंगा नदी के रेतीले मैदान में परंपरागत तरीके से विशाल मेले का आयोजन किया गया। मेले में हजारों श्रद्धालुओं ने पहुंचकर आस्था की डुबकी लगाई। मेले में लगे मीना बाजार से सुहागिनों ने सौंदर्य प्रसाधन की सामग्री खरीदी। मिट्टी के बर्तनों की भी जमकर खरीदारी की गई। सुबह से ग्रामीणों के जत्थे ट्रैक्टर-ट्रॉली, बैलगाड़ी और दोपहिया वाहनों से गंगा स्नान के लिए रवाना होते नजर आए। महिलाओं, बुजुर्गों और युवाओं में विशेष उत्साह देखा गया। कार्तिक मास में गंगा स्नान का विशेष महत्व होता है, इसी वजह से गांव से दर्जनों परिवार सामूहिक रूप से गंगा तट के लिए प्रस्थान कर आस्था की डुबकी लगाई। मन्नत पूरी होने पर बच्चों का मुंडन कराया गया। कई लोग भजन-कीर्तन करते हुए यात्रा पर निकले, वहीं बच्चों में भी गंगा ...