मुरादाबाद, जनवरी 11 -- क्षेत्र में कई गांवों में तेंदुआ की हलचल से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है। क्षेत्र के गांव गजरौला सैद,अकबरपुर,धारक नगला, हुमायूंपुर जमशेदपुर आदि गांव में बीते तीन दिनों से तेंदुए विचरण करते दिखे है, जिससे क्षेत्र में दहशत बनी हुई है। सतर्कता बरतने के लिए ग्रामीणों ने मंदिर और मस्जिद के लाउडस्पीकरों से तेंदुएं के गांवों में घूमने की जानकारी दी जा रही हैं। क्षेत्रवासियो ने अभी 8 दिन पहले वन विभाग की टीम को सूचना दी, जिस पर गांव मलकपुर सेमली में वन विभाग की टीम ने पिंजरा लगाकर तेंदुआ पकड़कर बिजनौर ,अमानगढ़ के टाइगर रिजर्व में छोड़ दिया था। दहशत जदा ग्रामीण नरेश कुमार, हरपाल सिंह, मोहम्मद अली, नूर हसन, कलुआ ,मगन सिंह, हेतराम ,नौशाद, साजिद ,रहमत अली ,फुरकान आदि ने बताया कि सक्रिय तेंदुए का झुंड कई दिनों से घूमता देखा जा र...