बदायूं, जुलाई 29 -- कोतवाली क्षेत्र के डिलवारी गांव में कांवड़ यात्रा से लौट रहे एक युवक की गांव के ही 12-14 लोगों ने घेरकर पिटाई कर दी। घायल युवक की पहचान 18 वर्षीय पुष्पेंद्र पुत्र लटूरी के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि अचानक हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह उसे छुड़ाया और उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे भर्ती किया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और नामजद हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी चल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...