रामगढ़, अगस्त 18 -- वेस्ट बोकारो, निज प्रतिनिधि। बड़गांव निवासी 55 वर्षीय सीसीएलकर्मी मंशु साव डियूटी के उपरांत अपने घर नहीं लौटे, जिससे घर वाले काफी परेशान हैं। सीसीएलकर्मी मंशु साव के पुत्र मनोज कुमार साव ने पुलिस को लिखित आवेदन देकर गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है। अपने दिए गए आवेदन में मनोज कुमार साव ने बताया है कि मेरे पिता बड़गांव से 16 अगस्त 2:30 बजे कुजू कोलियरी डियूटी के लिए निकले थे। वह इलेक्ट्रिकल विभाग में इलेक्ट्रीशियन पद पर कार्यरत थें। रात्रि 11 बजे डियूटी पूरी करने के बाद वह घर नहीं लौटे। जिसको लेकर हमलोगों ने आसपास और रिस्तेदारों में पता करने का प्रयास किया। उनका कोई पता नहीं चल पाया है। उन्होंने बताया है कि पिता का मोबाइल नंबर भी बंद आ रहा है। उन्होंने अपने पिता को जल्द खोज निकालने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...