सीवान, फरवरी 3 -- हसनपुरा, एक संवाददाता। इंडिया पॉजिटिव के सचिव और बिहार बीजेपी एनआरआई सेल के संयोजक मनीष सिन्हा द्वारा रविवार को प्रखंड के रफीपुर स्थित नर्मदा बाबू की कोठी पर इंडिया पॉजिटिव द्वारा रफीपुर महोत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान नेत्र जांच कैंप का आयोजन किया गया। इसमें क्षेत्र से लगभग एक हजार से अधिक मरीजों का नेत्र व स्वास्थ्य जांच की गई। यह जांच पटना से नेत्र विशेषज्ञ डॉ. सत्यजीत सिन्हा व कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. नीरज कुमार द्वारा किया गया। इस जांच के आयोजनकर्ता मनीष कुमार ने बताया कि पिछले पंद्रह वर्षों से रफीपुर वासियों के लिए निःशुल्क नेत्र कैम्प लगाया जा रहा है। मौके पर बनारसी माली, सुदामा यादव, युवा सरपंच तौहीद जैया, हरिशंकर प्रसाद ,नागमणि यादव, टोहित पदिय, नीरज पांडेय, नीतीश यादव, दिलीप कुमार, धर्मनाथ सिंह, प्रदीप यादव, विद...