नई दिल्ली, जुलाई 16 -- घड़ी एक ऐसी एसेसरीज है, जिसे वेस्टर्न और इंडियन दोनों आउटफिट के साथ स्टाइल किया जा सकता है। पर एक बार महंगी घड़ी खरीद लो फिर नई घड़ी लेने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता है। जब आपको 1000 रुपए के अंदर यूनिक और स्टाइलिश घड़ी के ऑप्शंस मिल रहे हैं, तो अधिक खर्च क्यों करना। एक ब्रांडेड घड़ी के दाम पर आप तीन से चार घड़ियां खरीद सकती हैं, जो देखने में अट्रैक्टिव होने के साथ ही साथ टिकाऊ भी हैं। इस तरह आप कम पैसे में कई घड़ियों का कलेक्शन जमा कर सकती हैं। तो Amazon से डिस्काउंटेड प्राइस में आज ही ऑर्डर करें ये अफॉर्डेबल घड़ियां। Carlington iconic की बेस्ट बजट फ्रेंडली वॉच जिसे आप किसी भी ड्रेस के साथ स्टाइल कर सकती हैं। स्टेनलेस स्टील की रोज गोल्ड बैंड और ब्लैक कलर्ड डायल काफी अट्रैक्टिव लग रही। अगर आप लंबे समय से घड़ी खरीदन...