नई दिल्ली, सितम्बर 9 -- अक्सर कपड़ों के चक्कर में कॉलेज या ऑफिस जाने में लेट हो जाती हैं? तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। कॉटन के स्लीवलेस कुर्ते आप मिनटों में स्टाइल कर सकती हैं। बैगी जींस हो या प्लाजो पैंट इन्हें किसी भी बॉटम के साथ पेयर करें। ये हल्के और मुलायम फैब्रिक से तैयार कपड़े आपकी बॉडी पर बेहद आरामदायक महसूस होंगे और आपको गर्म मौसम में भी ताजगी का एहसास होगा। तो क्यों न आप भी इन्हें ट्राई करें। Amazon पर स्लीवलेस कॉटन कुर्ते की वैरायटी उपलब्ध है, जिन्हें डिस्काउंटेड प्राइस पर घर बैठे ऑर्डर कर सकते हैं। तो ज्यादा न सोचें इन्हें आज ही ऑर्डर करें। ऑफिस जाना हो या कॉलेज feranoid का ये स्लीवलेस कुर्ता आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट रहेगा। कॉटन फैब्रिक से तैयार इस कुर्ते पर खूबसूरत सा प्रिंट बना है, जो देखने में काफी अट्रैक्टिव है...