चमोली, अगस्त 8 -- क्षेत्र में हुई मूसलाधार बारिश के कारण डिम्मर-टटासू-सिमली मोटर मार्ग खालीगाड़ गदेरे के पास धंस गया। सड़क धंसने से मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है। कर्णप्रयाग में सुभाषनगर-अपर बाजार मार्ग पर सरस्वती देवी के मकान का पुश्ता क्षतिग्रस्त हो गया है। उन्होंने एसडीएम व नगर पालिका से सड़क किनारे नाली व पुश्ता बनाने की मांग उठाई है। डिम्मर गांव के सामाजिक कार्यकर्ता गोपी डिमरी ने बताया कि उनके गांव व आसपास के क्षेत्रों में हाल के दिनों में काफी बारिश हुई। इससे उनके गांव की सड़क धंस गई है। एसे में डिम्मर, टटासू, सिमली सहित आसपास के लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है। ग्राम प्रधान डिम्मर विनीता डिमरी ने पीएमजीएसवाई के अधिकारियों से वार्ता कर धंसी सड़क को ठीक करने की मांग की। बरसात से इस सड़क में कई जगहों पर दरारें भी पड़...