चमोली, अप्रैल 26 -- गाड़ू घड़ा तेल कलश शोभा यात्रा शुक्रवार देर शाम डिम्मर गांव पहुंची। इस दौरान भक्तों ने तेल कलश को नमन कर जयकारे लगाए। गाड़ू घड़ा को पौराणिक चौरी चौपाल एवं राम मंदिर में पूजा अर्चना करते हुए शक्तिपीठ खांडूदेव के संरक्षण में लक्ष्मीनारायण मंदिर मे स्थापित किया गया। शनिवार प्रात: लक्ष्मीनारायण मंदिर के पुजारी मोहन प्रसाद डिमरी व हेमचंद्र डिमरी ने अभिषेक पूजा की। श्रीबदरीनाथ डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत के अध्यक्ष आशुतोष डिमरी, मंत्री भगवती डिमरी और गोपी डिमरी ने बताया कि नरेंद्रनगर से डिम्मर गांव पहुचने पर तेल कलश यात्रा का प्रथम चरण संपन्न हो गया है। दूसरे चरण की यात्रा 30अप्रैल से लक्ष्मीनारायण मंदिर डिम्मर से होगी। तब तक लक्ष्मी नारायण मंदिर में श्रद्धालु दर्शन व पूजा अर्चना करते रहेंगे। इस अवसर पर गणेश खंडूड़ी, रविंद...