चमोली, जून 7 -- डिम्मर-टटासू-सिमली मोटर मार्ग पर हो रहे डामरीकरण को लेकर को डिम्मर के लोगों ने शनिवार को पीएमजीएसवाई के खिलाफ प्रदर्शन किया। गुस्साए ग्रामीणों ने नारेबाजी कर कहा कि डामरीकरण का काम गुणवत्तापूर्ण ढंग से नहीं किया जा रहा है। बिछाने के बाद ही सड़क का डामर कई जगहों पर उखड़ गया है। अगर कार्य ठीक से नहीं किया गया तो आंदोलन तेज किया जाएगा। नाराज ग्रामीणों ने कहा कि इन दिनों प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक योजना के अंतर्गत डिम्मर गांव से टटासू सिमली तक पांच किलोमीटर सड़क में करीब छह करोड़ रुपये की लागत से डामरीकरण का कार्य चल रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि डामरीकरण का कार्य घटिया ढंग हो रहा है। मानकों के अनुसार डामरीकरण नहीं किया जा रहा है तथा कार्य की गुणवता निम्न स्तर की होने से सड़क पर बिछाया गया डामर उखड़ रहा है। सड़क किनारे नाली का...