लोहरदगा, दिसम्बर 28 -- लोहरदगा, संवाददाता। बरियातू थाना क्षेत्र से 82 वर्षीय वृद्ध के लापता होने का मामला सामने आया है। लापता वृद्ध की पहचान सुकरा उरांव के रूप में हुई है, जो डिमेंशिया (भूलने की बीमारी) से पीड़ित बताए जा रहे हैं। इस संबंध में परिजनों ने बरियातू थाना में लिखित आवेदन देकर गुमशुदगी की सूचना दर्ज कराई है। परिजनों के अनुसार सुकरा उरांव 23 दिसंबर 2025 की रात करीब 9 बजे घर से बाहर निकले थे, लेकिन इसके बाद वे वापस नहीं लौटे। देर रात तक प्रतीक्षा करने के बाद परिवार के सदस्यों ने रिश्तेदारों, पड़ोसियों और आसपास के इलाकों में उनकी काफी खोजबीन की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल सकी। परिवार ने बताया कि वृद्ध की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है, जिस कारण उनके सुरक्षित होने को लेकर गंभीर चिंता बनी हुई है। आवेदन में आशंका जताई गई है कि वे रास्ता भट...