दरभंगा, सितम्बर 25 -- दरभंगा। ललित नारायण मिथिला वश्विवद्यिालय के जरा वज्ञिान संस्थान एवं जंतु वज्ञिान विभाग के संयुक्त तत्वावधान में अल्जाइमर डिजीज इंटरनेशनल (एडीआई) एवं अल्जाइमर और संबंधित विकार सोसाइटी ऑफ इंडिया (एआरडीएसआई) के मासिक जागरूकता कार्यक्रम के तहत व्याख्यान आयोजित हुआ। निदेशक डॉ. आरती कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में रिसोर्स पर्सन हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. एके गुप्ता और संस्थान के संस्थापक निदेशक डॉ. भवेश्वर सिंह ने छात्र-छात्राओं और शोधार्थियों को मनोभ्रंश और अल्जाइमर बीमारी के बारे में अवगत कराया। डॉ. गुप्ता ने बताया कि सक्रिय जीवनशैली, पोषण, मानसिक सक्रियता, सामाजिक क्रियाशीलता और सोशल मीडिया का सही उपयोग कर डिमेंशिया से बचा सकता है। डॉ. सिंह ने बताया कि मनोभ्रंश (डिमेंशिया) उम्र बढ़ने का सामान्य हस्सिा नहीं है। द...