मुजफ्फर नगर, अगस्त 4 -- थाना भोपा पुलिस द्वारा हथियार तस्करी करने वाले 14 शातिर तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किए है। गिरफ्तार आरोपी बिहार के मुंगेर से अवैध हथियार लाकर यूपी व आसपास के जनपदों में सप्लाई कर रहे थे। आगामी पंचायत चुनाव को लेकर आरोपियों ने बडे पैमाने पर अवैध हथियार सप्लाई करने की योजना तैयार की थी। पुलिस ने आरोपियों से भारी मात्रा में अवैध, कारतूस, नगदी व वाहन बरामद किए हैं। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपियों का चालान कर दिया है। पुलिस लाइन में एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि भोपा थाना प्रभारी ओमप्रकाश सिंह ने मुखबिर की सूचना पर भोपा गंगनहर क्षेत्र में चैकिंग के दौरान अवैध हथियारों की तस्करी करने आए तस्करों को मुठभेड के दौरान गिरफ्तार किए। पुलिस ने घेराबंदी में 14...