नई दिल्ली, मई 17 -- होंडा कार्स भारतीय बाजार में बेहतर सेल्स की तलाश कर रही है। कंपनी के लिए फिलहाल अमेज ही ऐसी कार है जिसकी सेल्स के आंकड़े बेहतर रहे हैं। जब होंडा ने दिसंबर 2024 में 3rd जेन अमेज लॉन्च की थी, तब कंपनी ने 2nd जेन अमेज की बिक्री भी जारी रखी। तब इसमें S और VX ट्रिम लेवल मिलते थे। हालांकि, अब मई 2025 तक आगे बढ़ते हुए कंपनी ने 2nd जेन अमेज से टॉप-स्पेक VX ट्रिम को हटा दिया है। भारत में 3rd जेन होंडा अमेज के लॉन्च होने के साथ कंपनी धीरे-धीरे 2nd जेन मॉडल को चरणबद्ध तरीके से बंद करने की तरफ बढ़ रही है। होंडा ने तीसरी पीढ़ी की अमेज के लॉन्च होने के बाद S और VX ट्रिम लेवल में दूसरी पीढ़ी की अमेज की पेशकश की थी, जिसे अब घटाकर सिर्फ एक ट्रिम लेवल कर दिया गया है। यह भी पढ़ें- इस पास से हर महीने फ्री हो जाता है टोल प्लाजा! नहीं देना ...