नई दिल्ली, अक्टूबर 8 -- Tata Motors Share Price: टाटा मोटर्स का शेयर बुधवार को लगातार चौथे दिन गिरावट में रहा, बीएसई पर शेयर कीमत 1.38% गिरकर Rs.688.50 तक पहुंची। पिछले चार सत्रों में टाटा मोटर्स के शेयर में कुल मिलाकर 4% से अधिक की गिरावट आई है। शेयर पर डीमर्जर से पहले दबाव दिख रहा है। टाटा मोटर्स डिमर्जर डिटेल्स 1 अक्टूबर 2025 से टाटा मोटर्स का डिमर्जर प्रभावी हो चुका है। कंपनी के कमर्शियल व्हीकल (CV) बिजनेस को नई इकाई TML कमर्शियल व्हीकल लिमटेड में स्थानांतरित किया गया है। पैसेंजर व्हीकल (PV) बिजनेस मौजूदा कंपनी के तहत जारी रहेगा, जिसका नाम बदलकर टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल लिमटेड किया जाएगा। रिकॉर्ड डेट 14 अक्टूबर 2025 (मंगलवार) तय हुई है, ताकि उन शेयरधारकों की पहचान हो सके जिन्हें डिमर्जर के तहत नए शेयर मिलेंगे। अनुपात: 1:1 यानी टाटा ...