नई दिल्ली, जून 30 -- Raymond shares: रेमंड लिमिटेड के शेयरों में सोमवार के कारोबार में 15.05 प्रतिशत की तेजी आई और यह 718.05 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। यह तेज उछाल रियल्टी ब्रांच रेमंड रियल्टी की स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्टिंग से ठीक एक दिन पहले आया है, जो 1 जुलाई को तय है। यह लिस्टिंग रेमंड से अलग होने के बाद हो रही है।शेयरों के हाल रेमंड ने आज बीएसई पर भारी ट्रेडिंग वॉल्यूम देखा। काउंटर पर कारोबार 30.44 करोड़ रुपये रहा, जिससे मार्केट कैप (एमकैप) 4,748.70 करोड़ रुपये रहा। रेमंड रियल्टी को 1 मई, 2025 से 1:1 डिमर्जर रेशियो के तहत रेमंड लिमिटेड से अलग कर दिया गया है। इसका मतलब है कि रेमंड लिमिटेड के प्रत्येक शेयरधारक को रेमंड रियल्टी का एक शेयर मिलेगा। रेमंड समूह अब तीन केंद्रित कार्यक्षेत्रों के माध्यम से काम करेगा- लाइफस्टाइल, रियल ...