जमशेदपुर, सितम्बर 18 -- पटमदा: जमशेदपुर शहर से सटे डिमना लेक के प्रतिबंधित क्षेत्र अंतर्गत फाटक के नीचे स्थित तालाब में नहाने के क्रम में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। बताते हैं कि वह युवक कृष्णा कुमार राणा (25 वर्ष) गिरिडीह जिले के देवरी थाना क्षेत्र अंतर्गत गरडीह गांव का निवासी था जो मानगो क्षेत्र में कारपेंटर का काम करता था। वह अपने 8 अन्य दोस्तों के साथ विश्वकर्मा पूजा की छुट्टी के बहाने डिमना लेक घूमने गया था। सभी युवक कारपेंटर है और एक ही गांव के निवासी बताए जाते हैं। सूत्रों के मुताबिक डिमना लेक में जहां प्रतिबंधित क्षेत्र है और फाटक खोले जाने से जहां एक गड्ढे (तालाब) में पानी गिरता है, 3 युवक एक साथ बुधवार को दोपहर करीब 12 बजे नहाने के लिए उतरे और अन्य सभी बाहर में ही थे। इसी दौरान ऊंचाई से छलांग लगाने के क्रम में कृष्णा कुमार गह...