जमशेदपुर, अगस्त 17 -- डिमना लेक से सटे बोड़ाम थाना क्षेत्र अंतर्गत मिर्जाडीह हाट के समीप शनिवार सुबह पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया है। शव की पहचान स्थानीय लोगों एवं राहगीरों से कराने की कोशिश की जा रही है। शव पुलिया के नीचे गिरा था। घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ लगी थी। थाना प्रभारी मनोरंजन कुमार ने बताया कि लोगों के अनुसार कई दिन से वह व्यक्ति क्षेत्र में घूमते हुए देखा गया था और नशे की हालत में रहता था। सुबह करीब 7 बजे सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा लोगों से पहचान कराने का प्रयास किया गया जब लोगों ने पहचानने से इनकार कर दिया तो शव को एमजीएम मेडिकल कॉलेज के शीतगृह में रखवा दिया गया है। मृत व्यक्ति की तस्वीर विभिन्न थाना क्षेत्रों में भेज दी गई है, ताकि परिजनों को पता चल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...