जमशेदपुर, मार्च 13 -- मानगो फ्लाईओवर निर्माण कार्य तथा सुगम ट्रैफिक व्यवस्था के लिए जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में बुधवार को उपायुक्त कार्यालय सभागार में बैठक हुई। इसमें फ्लाईओवर निर्माण कार्य एवं मानगो से डिमना तक वाहनों के सुचारू परिचालन पर चर्चा की गई। इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि मानगो डिमना रोड में ब्लू बेल्स स्कूल से दरभंगा डेयरी तक (लगभग 250 मी.) एक लेन से वाहनों का परिचालन किया जाएगा। वहीं, इस लेन पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात करने, जगह-जगह पर साइनेज लगाने, सड़कों को दुरुस्त करने, अनधिकृत पार्किंग, अतिक्रमण हटाने एवं सड़क किनारे लगी सब्जी दुकानों को दूसरी जगह शिफ्ट करने का निर्देश उपायुक्त ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिया। इस मार्ग पर भारी वाहनों के प्रवेश को पूर्णत: रोककर वैकल्पिक मार्ग से ...