जमशेदपुर, दिसम्बर 1 -- डिमना रोड में एक चिकित्सक के साथ मारपीट, रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़ित चिकित्सक डॉ. डीके विश्वास ने आरोप लगाया कि रविवार देर शाम विवाद के बाद कुछ युवकों ने न केवल उनके साथ हाथापाई की, बल्कि धमकी देते हुए उनसे पिस्तौल दिखाकर पैसे भी छीन लिए। डॉक्टर ने थाने में शिकायत दी है। जानकारी के अनुसार, किसी मरीज को लेकर पहले मामूली विवाद हुआ, जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया। विवाद बढ़ने पर आरोपी युवक क्लीनिक के बाहर जुट गए और डॉक्टर से बहस करने लगे। देखते ही देखते स्थिति इतनी बिगड़ गई कि युवकों ने डॉक्टर की पिटाई कर दी। डॉ. विश्वास ने अपनी लिखित शिकायत में बताया कि हमलावरों ने उनपर दबाव बनाते हुए रंगदारी की मांग की। विरोध करने पर उनकी पिटाई की गई और उन्हें पिस्तौल दिखाकर धमकाया गया।...