जमशेदपुर, अप्रैल 6 -- डिमना रोड में फ्लाई ओवर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। इस क्रम में ब्लू बेल्स स्कूल के पास निर्मित प्लेटफार्म के ऊपर लोहे का एक डिब्बा चढ़ाया गया है। इसे चढ़ाने के लिए गत तीन रातों से बड़े-बड़े क्रेन लगे हुए थे। और इसी वजह से रात 11 बजे से मानगो से डिमना जाने वाली सड़क को दरभंगा डेयरी के पास ब्लॉक कर दिया जाता है। इस सड़क को रोकने के बाद डिमना से मानगो की ओर जाने वाली सड़क पर ही दोनों ओर के वाहनों का परिचालन होता है। इसके कारण कभी कभी जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...