जमशेदपुर, मई 20 -- एमजीएम थाना क्षेत्र के डिमना रोड निवासी डॉ. भारती मिंज ने प्रदीप राम, अभिषेक राम, नवनीत राम, नीलू देवी समेत अन्य के खिलाफ घर की दीवार तोड़ने, पौधों को क्षतिग्रस्त करने और ईंट चोरी करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में एमजीएम थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ प्रतीत होता है। शिकायत के अनुसार यह घटना 12 मई की है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...