जमशेदपुर, मई 6 -- जमशेदपुर। एमजीएम अस्पताल के गायनी विभाग का सामान साकची से डिमना स्थित नये भवन में शिफ्ट होने लगा। मंगलवार से सुबह यह काम शुरू हो गया और बताया गया कि दो-तीन दिनों में डिमना में या पूरी तरह शिफ्ट कर लिया जाएगा। उसके बाद दो-तीन दिनों में वही ऑपरेशन और सामान्य डिलीवरी शुरू कर दिया जाएगा इसके बाद मेडिसिन विभाग को शिफ्ट किया जाएगा क्योंकि मेडिसिन विभाग भी इस भवन में चल रहा है जिसका एक हिस्सा गिरा था। इसके लिए नए भवन में आवश्यक आवश्यताओं को जल्द से जल्द पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। यह जानकारी उपाधीक्षक ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...